कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दिवाली पर कराया कन्याओं को भोजन

Nov 15, 2024 - 20:33
 0
कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दिवाली पर कराया कन्याओं को भोजन


----------------------------------------
चौमू l कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दिवाली के शुभ अवसर पर शहर के मोरीजा रोड कृष्णा कॉलोनी में स्थित द्वारकाधीश मंदिर में  खेड़ापति बालाजी धाम समोद के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री प्रेमदासजी महाराज के परम शिष्य संत रामचरणदास एवं द्वारकाधीश मंदिर के सुधीक्षणदास महाराज के परम सानिध्य में सत्य पूर्णिमा एवं देव दिवाली के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में 51 कन्याओं एवं भक्तों को भोजन करवाया गया l इस अवसर प्रेस क्लब चोमू के महामंत्री बाबूलाल भंडारी, तहसील राशन डीलर संगठन के अध्यक्ष मदनलाल इंदौरिया, दिनेश कुमावत, राजकुमार शर्मा,  हरिनारायण जांगिड़,नीलकमल सैनी,वासुदेव प्रसाद गोयल, अरविंद भातरा, पुनीत गोयल राजेश भंडारी, रामावतार शर्मा, खेड़ापति बालाजी धाम के पुजारी कमल दास, सुरेशदास, जयप्रकाश सैनी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे l कार्तिक पूर्णिमा के दिन से ही पिछले चार माह से फल खाकर अपना जीवन व्यतीत करने वाले संत रामचरणदास ने अन्न खाना शुरू कर दिया है l

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।