एससी एसटी की महापंचायत में छीतौली से सैकड़ों की संख्यां मेंलोग पहुंचे जयपुर 

Apr 2, 2023 - 15:50
 0
एससी एसटी की महापंचायत में छीतौली से सैकड़ों की संख्यां मेंलोग पहुंचे जयपुर 

भाबरु।अनुसूचित जाति जनजाति के बैनर तले महापंचायत का आयोजन रविवार को जयपुर के शिप्रापथ थाना मानसरोवर ग्राउंड में आयोजित हुई। इसमें छितौली से बसों के द्वारा सैकड़ों की संख्यां में समाज के लोगों ने महापंचायत में भाग लिया।इस कार्यक्रम में  संपूर्ण राजस्थान से अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोग सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर महापंचायत बुलाई गयी है। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश नारवाल ने बताया की अनुसूचित जाति जनजाति ने भी महापंचायत बुलाकर समाज के साथ  हो रहा उत्पीड़न शोषण बलात्कार भेदभाव आरक्षण की विसंगतियां आदि मांगों को लेकर इस महा पंचायत का आयोजन किया गया। ताकि सरकार का इस और ध्यान दे।  अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया तो सरकार को इसका खामयाजा उठाना पड़ सकता है। इस दौरान कपिल नारवाल, कैलाश जिन्दोलिया, त्रिलोक चंद, प्रकाश नारवाल ,विनोद सहित कई सैकड़ों लोग जयपुर पहुंचे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।