डॉ. गोरा का किया सम्मान, युवा ले इनसे प्रेरणा- विधायक रामलाल शर्मा

चौमूँ निस। क़स्बे के कचौलिया गाँव के निवासी डॉ राकेश गोरा पुत्र तेजपाल गोरा का चयन भारतीय सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा में कैप्टेन रैंक पर चयन होने से संपूर्ण गाँव में उत्साह की लहर है। ये चौमूँ परिक्षेत्र से कैप्टेन रैंक पर चयनित होने वाले प्रथम डॉक्टर है। इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा द्वारा उनके निवास स्थान पर डॉ. राकेश को साफ़ा एवम् माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। विधायक शर्मा ने कहा कि अन्य युवाओ को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। हमारा चौमूँ क्षेत्र शिक्षा, चिकित्सा और देशसेवा में उन्नति कर रहा है। पिता तेजपाल गोरा एवम् माता कमला देवी नें कहा कि ये संपूर्ण क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। डॉ राकेश ने बताया की डॉक्टर के रूप में आर्मी ऑफिसर बनकर देशसेवा करना मेरा सौभाग्य है। साथ ही विधायक शर्मा ने डॉ राकेश के बड़े भाई डॉ. दिनेश गोरा की दिल्ली AIIMS से MCH ट्रामा सर्जरी एवम् क्रिटिकल केयर की डिग्री पूर्ण कर पुनः राज्य की ट्रामा व्यवस्था हेतु सेवायें शुरू करने के लिए शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर फल सब्ज़ी मंडी पूर्व अध्यक्ष दिनेश गोरा, लक्ष्मीनारायण नासना, भूरामल गोरा, वीरेंद्र सिंह, रामस्वरूप नासना, कालूराम गोरा, लक्ष्मीनारायण जाँगीड, चेनाराम गोरा, रामकुंवार बराला, सुगलचंद बराला, टारगेट एजुकेशन ग्रुप के निदेशक अशोक गोरा, नरेंद्र सिंह, रामस्वरूप जांगीड, लालचंद गोरा, रामस्वरूप रेवाड़, सुरेंद्र गोरा, राजकुमार बराला, विनोद गोरा एवम् काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।