थ्री फेज ट्रांसफार्मर चोरी के 3 दिन बाद भी बिजली निगम द्वारा कोई सुध नहीं

विराटनगर।बागावास चौरासी
कस्बे में साईं मंदिर के पास स्थित एक खेत से चोर रात के समय 3 दिन पहले थ्री फेज ट्रांसफार्मर को चुरा ले गए थे । चोरी के 3 दिन बाद भी बिजली निगम के कर्मचारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई,जिससे किसानों की फसल सूख रही है । किसान महेंद्र कुम्हार, हंसराज कुम्हार ने बताया कि चोरी की सूचना जवानपुरा जीएसएस के कर्मचारियों को दे दी गई, लेकिन जवानपुरा जीएसएस के कर्मचारी यह कह रहे हैं कि नया थ्री फेस ट्रांसफर आने में करीब 15 दिन लगेंगे । उधर किसानों का कहना है कि 15 दिन में पूरी फसल सूख कर नष्ट हो जाएगी।किसानों ने प्रशासन से अति शीघ्र थ्री फेज ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।