एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन 

Dec 6, 2024 - 21:04
 0
एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन 

विराटनगर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पापड़ा में एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को आयोजन हुआ।वही पंचायत प्रारम्भिक शिक्षाधिकारी जगदीश नारायण बुनकर ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया व समस्त एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों का स्वागत सत्कार किया। प्रशिक्षक दिनेश कुमार नारवाल ने महात्मा गाँधी रा. विद्यालय पापड़ा के 12 एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों  व रा. उच्च प्राथमिक विद्यालय के 6 एसएमसी सदस्यों व रा.उ.प्रा. बि इस्माईलपुर सहित कुल 30 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। व्यवस्थापक रमेश चन्द कुम्हार ने आये हुए प्रशिक्षणार्थियों के लिए समुचित व्यवस्थाऐं जलपान व्यवस्था की।वही  विद्यालय के भामाशाह व विद्यालय विकास समिति के सदस्य सूरजमल गुर्जर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार शर्मा ,दीपक कुमार शर्मा सहीत अनेकों लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।