गंगोत्री धाम के कपाट खुले, चारधाम यात्रा का शुभारंभ  

गंगोत्री धाम के कपाट खुले, चारधाम यात्रा का शुभारंभ  



हरिद्वार: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाट आज सुबह 10:57 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। मां गंगा की डोली धाम पहुंचते ही पूजा संपन्न हुई और हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। इसी के साथ चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो गई।  

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गंगोत्री धाम पहुंचकर दर्शन किए। यहां करीब 1 हजार श्रद्धालु उपस्थित रहे। यमुनोत्री धाम के कपाट भी आज सुबह 11:55 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। पहले दिन यमुनोत्री में 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।  

केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के 4 मई को खुलेंगे। पिछले वर्ष भारी बारिश के कारण केदारनाथ मार्ग बाधित हुआ था, फिर भी 48.11 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। इस वर्ष अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, और यह संख्या 60 लाख पार कर सकती है।