जिला प्रमुख रमा चोपड़ा रही विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर, किया लोकार्पण 

Aug 4, 2023 - 16:55
 0
जिला प्रमुख रमा चोपड़ा रही विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर, किया लोकार्पण 

विराटनगर। जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा शुक्रवार को विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रही। इस दौरान जिला प्रमुख ने रामपुरा में 10 लाख की लागत के सीसी सड़क का लोकार्पण किया। वहीं जिला प्रमुख रमा चोपड़ा ने कहा कि विराटनगर विधानसभा में विकास कार्यों में कभी कमी नहीं आने दी जाएगी।जिला प्रमुख ने ग्राम पंचायत रामपुरा में जिला परिषद मद से नव निर्मित सी.सी. सड़कों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया, ओर कहा  जनता की मूलभूत सुविधाएं पानी बिजली सड़क शिक्षा आदि के क्षेत्र में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। और आगे भी इस प्रकार के कार्य करवाए जाएंगे। इस दौरान पूर्व विधायक फूलचंद भिंड़ा, भाजपा त्रिवेणी मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि हरिप्रसाद बल्लीवाल, सरपंच प्रतिनिधि रामवतार बल्लीवाल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।