जोगीपुरा में पूरा स्वीकृत रोड बनाने को लेकर धरना प्रदर्शन,प्रशासन बना रहा है अधूरा रोड,ग्रामीणों में आक्रोश

Aug 9, 2023 - 16:23
 0
जोगीपुरा में पूरा स्वीकृत रोड बनाने को लेकर धरना प्रदर्शन,प्रशासन बना रहा है अधूरा रोड,ग्रामीणों में आक्रोश

 विराटनगर।ग्राम पंचायत गुर्जरपुरा के राजस्व गांव जोगीपुरा में कृषि उपज मंडी द्वारा जोगीपुरा से सांई मंदिर बागावास चौरासी की ओर डामर रोड स्वीकृत हुआ था,लेकिन प्रशासन पूरा रोड का अतिक्रमण नहीं हटा कर केवल जोगियों की ढाणी का ही अतिक्रमण हटाकर वहीं रोड बनना चाहता है। जिससे जोगीपुरा वासियों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है । जिसको लेकर दो दिन से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है । धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़,बाबूलाल जाट पूर्व इंजीनियर,भाजपा नेता पवन शर्मा ने उच्च अधिकारियों से बात करके 2.4 कि.मी रोड का पूरा अतिक्रमण हटाकर रोड बनाने की सहमति बनाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा कर धरना-प्रदर्शन समाप्त कराया। नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर योगी,छात्र नेता सीकर गौरीशंकर योगी,नाथ समाज जिला अध्यक्ष सीकर प्रह्लाद योगी, रामफूल योगी, मांगीलाल योगी थानागाजी ने बताया कि यदि पूरे रास्ते का अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नाथ समाज सोमवार को रोड जाम करके प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा । सोमवार को पुलिस प्रशासन द्वारा योगी समाज के साथ जो अत्याचार हुआ है, उससे क्षेत्र के लोगों में प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है ।गौरी शंकर योगी, महेश ,सीताराम,रोहित ने बताया कि मंगलवार को पुलिस प्रशासन के द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट की गई जिससे क्षेत्र के लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है । धरना प्रदर्शन के दौरान कमल योगी,घनश्याम,रामनिवास,गीता,योगराज,राजवीर,लीलाराम,मक्खन,हरि,रामेश्वर,इंद्राज, मदन,बाबूलाल,हनुमान,सुभाष सहित महिला व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

इनका कहना है

विराटनगर कार्यवाहक तहसीलदार ओमप्रकाश खजोतिया का कहना है कि सड़क मार्ग निर्माण कार्य को लेकर मंगलवार को अतिक्रमण हटाया जा रहा था। स्थानीय ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद तथा पुलिस फोर्स कम होने के कारण अतिक्रमण हटाने के कार्य को स्थगित कर दिया।आगामी दिनों में पुन सीमाज्ञान करवाया जाकर कार्रवाई की जाएगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।