उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बांधी डॉ सतीश पूनिया को राखी 

Aug 19, 2024 - 22:55
 0


जयपुर टाइम्स 
जयपुर। राजस्थान में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा विधान सभा चुनाव प्रभारी सतीश पूनियां को राखी बांधी है। इसका फोटो भी सामने आया है जिसके बाद इसकी खूब चर्चाएं हो रही है।
दीया कुमारी ने फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाजपा हरियाणा के प्रदेश प्रभारी व राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनियां के आवास पर पहुंच कर उनको रक्षा सूत्र बांधा।
वहीं सतीश पूनियां ने भी अपने एक्स पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, स्नेहिल बहन दीया, आपकी राखी मुझे ऊर्जा देती है, मेरी शुभेच्छा सदैव आपके साथ हैं। साथ ही पूनियां ने दीया कुमारी के लिए उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर उन्नति की कामना की।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।