बोलेरो व मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत, दो युवक घायल

बोलेरो व मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत, दो युवक घायल


विराटनगर।शाहपुरा अलवर सड़क मार्ग पर बीलवाड़ा के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 मौके पर पहुंची। दुर्घटना स्थल पर विराटनगर थाना पुलिस  हेड कॉस्टेबल राजेंद्र चौधरी मय जाप्ता के साथ मोके पर पहुंचे। पुलिस ने बोलेरो एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर थाने पहुंचाया। 108 चालक मानसिंह ने बताया कि घायल अवस्था में दोनों युवक मुकेश एवं आशु को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विराटनगर इलाज के लिए भेजा गया।चिकित्सकों ने घायलों को गंभीर अवस्था में जयपुर के लिए रेफर कर दिया।