भरतपुर टॉक्स संस्था ने बेजुबान पशु पक्षियों के लिए 5 स्थानों पर रखवाई जल कुंडिया

Jun 23, 2024 - 13:25
 0

भरतपुर में तेज गर्मी के चलते प्यासे पशु पक्षियों के लिए रखवाई जा रही है पानी की कुंडी

भरतपुर- वर्तमान में जो गर्मी का भीषण रूप देखा जा रहा है उन सभी को देखते हुए चाहे पक्षी हो या जीव या गौवंश हो सभी को जल की बड़ी आवश्यकता होती है। भीषण गर्मी में बेजुबान जानवरो के लिए पानी की कमी को पूरा करने के लिए सामाजिक संस्था भरतपुर टॉक्स ने शहर के 5 स्थान जहां हर समय बेजुबान जानवरो का जमावड़ा रहता है, उन स्थानों पर जल कुंडिया रखवाते हुए अभियान शुरू किया। भरतपुर टॉक्स के सदस्यो ने बताया कि मनसा देवी मंदिर, फुलवारी पार्क के सामने बगीची, गोपालगढ़, कल्याणेश्वर महादेव मंदिर, विजय चौक नीम दरवाजा पर जल कुंडिया रखवाई गई है। स्थानीय लोगो की मदद से इनमें नियमित रूप से पानी भरवाया जा रहा है। सेवा कार्य के तहत जल कुंडियां और बनवाई जा रही है जिन्हें चिन्हित स्थान कर आगामी दिनों में रखवाएंगे। भविष्य में भी ये सेवा का कार्य निरंतर क्रम में जारी रहेगा। गर्मी के कारण अनेक स्थानो पर जल स्त्रोतों का पानी भी खत्म हो जाता है। ऐसी स्थिति में पशु पक्षियों को पीने के लिए पानी नहीं मिलता है। इसे देखते हुए पशु पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने की दिशा में इस साल भरतपुर टॉक्स के युवाओं ने सराहनीय काम किया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।