जिला कांग्रेस कमेटी, अलवर द्वारा मनाया अगस्त क्रांति दिवस - शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अलवर। जिला कांग्रेस कमेटी अलवर द्वारा योगेश मिश्रा जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के नेतृत्व में बुधवार को शहीद स्मारक कंपनी बाग अलवर पर देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले मां भारती के लाल अमर शहीदों के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई।
योगेश मिश्रा ने बताया कि 9 अगस्त 1942 को मुंबई के गोवालिका टैंक मैदान जिसे अगस्त क्रांति मैदान के नाम से जाना जाता है, वहां महात्मा गांधी द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया गया। वहीं 9अगस्त 1942 को यहां अन्य नेताओं और आम जनता के साथ एकत्र हुए और अगस्त क्रांति का एलान किया गया। इसके पीछे का इतिहास है की 4 जुलाई 1942 के दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पारित किया की अगर अंग्रेज अब भारत नही छोड़ते है तो उनके खिलाफ देशव्यापी पैमाने पर नागरिक अवज्ञा आंदोलन चलाया जाएगा।
उन्हेोंने बताया कि 9अगस्त 1942 को मुंबई महाराष्ट्र के गोवलिका टैंक मैदान में अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन किया गया, जहां लगभग एक लाख लोगो को गिरफ्तार कर इस आंदोलन को अंग्रेजो द्वारा कुचलने की कौशिश की गई, लेकिन महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा दिया और देश की जनता ने इस आंदोलन को अपने हाथ में लेकर इसे जन आंदोलन बना दिया। ये आजादी की लड़ाई का सबसे बड़ा आंदोलन बना।
जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के प्रवक्ता रिपुदमन गुप्ता ने बताया कि आयोजन के दौरान अजीत यादव, मेजर कविता यादव, राजेंद्रपाल शर्मा, फूलचंद मिश्रा, हिरेंद्र शर्मा, गफूर खान, जयदीप आर्यन, प्रीतम मैहंदीरत्ता, सूरजमल कर्दम, राजेश विरमानी, रामप्रकाश शर्मा, हंसराज मंजोका, हरिशंकर रावत, अनवर साजिद, हिमांशु शर्मा, पंकज शर्मा, संजय शुक्ला, बीना नरूका, कमलेश सैनी, शोभा साहू, राजेश कृष्ण सिद्ध, मनोहरलाल यादव, देशपाल यादव, राजेश सैनी, मनोज आहुजा, बिजेंद्र सैन, गौरीशंकर विजय, छंगामल लखेरा, अजय मेठी, कृष्णा खंडेलवाल, रामगोपाल सोनी, अंशुल सैनी, भगवान सैनी, भरत महाराज, देवेन्द्र शर्मा, धर्मपाल नंगली, अशोक धानका, योगेश शर्मा, वैभव नरूका तथा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।