उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री का  किया स्वागत 

उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री का  किया स्वागत 


अलवर। उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री रामकुमार वालिया  अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्लोबल अहलूवालिया कलाल कलवार कलार फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन किसान यूनियन के  अलवर पहुंचने पर अहलूवालिया कलाल कलार कलवार समाज के लोगों ने एवं इंडियन किसान यूनियन के लोगों ने स्वागत किया  इंडियन किसान यूनियन के नेता  राम फल पटेल द्वारा आयोजित मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर केसरपुरा निजनिवास पर विशाल जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि भागेदारी की इस अवसर पर मुख्य रूप इंडियन किसान यूनियन के राजस्थान के कॉर्डिनेटर चौधरी हिम्मत सिंह राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा, विधायक सुखवंत सिंह ,भाजपा के मंडल अध्यक्ष  मुकेश चौधरी, राजेश जैन सरपंच वही कलाल समाज के ख़ेम चंद सोमवंशी, नरेश धानावत वालिया के साथ दिल्ली से आए सुशील कर्णवाल अजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।सर्किट हाउस पहुंच कर सोमवंशी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत  किया और फिर सभी के साथ विचार विमर्श कर के समाज के भवन पहुंच कर श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन महाराज के माल्यार्पण कर दीपक प्रज्वलित किया सभा कार्यालय में सभी की सहमति से समाज के योगेश साईवाल को ग्लोबल अहलूवालिया कलाल कलवार कलार के अलवर जिलाध्यक्ष घोषित किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व पार्षद  ओम प्रकाश सोमवंशी, जीतेंद्र कुमार जायसवाल, पूर्व पार्षद विष्णु गोपालिया, ललित कुमार बेनीवाल, राजकुमार नधेरिया, राजेश जायसवाल, वेदप्रकाश बेनीवाल आदि उपस्थित रहे।