जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे पौष्टिक खिचड़ी

Jun 15, 2025 - 11:21
 0
जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे पौष्टिक खिचड़ी

अलवर। शहर में कई संस्थाएं निशुल्क भोजन उपलबध करा रही हैं। ऐसेे में डॉ. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद को खिचड़ी खिलाई जा रही है। इस खिचड़ी में पौष्टिकता का ध्यान रखा जाता है जिससे उनमें किसी प्रकार की विटामिन की कमी नहीं रहे। अलवर में पौष्टिक खिचड़ी वितरण अभियान की शुरूआत 2021-22 से की गई जिसमें एक वर्ष में 21 हजार 465, वर्ष 22-23 में 33 हजार 315, 23-24 में 9100 तथा 24-25 में 9 हजार 430 लोगों को खिचड़ी पहुंचाई गई। इस वर्ष में अब तक  1 हजार 810 लोगों तक खिचड़ी पहुंची है जबकि अब तक 75 हजार 120 लोगों को खिचड़ी वितरित की गई।
पौष्टिकता का पूरा ध्यान-
डा. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट की ट्रस्टी मंजू चौधरी अग्रवाल कहती हैं कि हमारा मकसद पेट भरना नहीं है जबकि लोगों तक पोष्टिकता से परिपूर्ण खिचड़ी पहुंचाना है। जब शरीर में किसी प्रकार के विटामिन्स की कमी नहीं होगी तो बीमारियां कम होंगी। हमारा प्रयास है कि हम सभी कच्ची बस्तियों तक पहुंचे और जरूरतमंद लोगों तक इसका वितरण करें।
इस बारे में समाजसेवी दौलत राम हजरती कहते हैं कि डा. गोपाल राय चौधरी ट्रस्ट का यह अच्छा प्रयास है जिससे गरीब व जरूरतमंद लोगों को पोष्टिक आहार मिल रहा है। डा. गोपाल रॉय ट्रस्ट समाज सेवा के बहुत से कार्य कर रहा है जिनमें सेनेटरी नेपकिन वितरण, रकतदान शिविर आयोजित करना, गरीब बेटियों की शादी में सहयोग करना सहित कई सेवा भावी कार्य हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।