श्री भक्तमाल कथा महोत्सव का भव्य कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ

May 29, 2025 - 08:16
 0
श्री भक्तमाल कथा महोत्सव का भव्य कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ

,

अलवर। पूज्य श्री श्री 108 गंगादास वेदांती जी महाराज के मुखारविंद से कथा प्रारंभ सेवादार महेंद्र गोयल ने बताया सुबह 8:15 बजे कलश यात्रा का शुभारंभ श्री अयोध्या धाम आश्रम अलवर से प्रारंभ होकर परशुराम सर्किल, लाल डिग्गी, गायत्री मंदिर रोड, मोहनी बाबा के प्याऊ होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पर 11: 15 बजे पहुंची शोभायात्रा में 400 महिलाओं ने सूरत से मंगाई गई ओढ़नी भव्य कलश लेकर पीले रंग के साड़ी पहनकर कलश यात्रा में शामिल हुई। जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस आयोजन में यजमान के रूप में लक्ष्मेश कुमार सिंह, रविंद्र गर्ग, पदम जोशी, सुनील बिल्खा, विनोद गुप्ता रहे। इस भव्य आयोजन में दीपक पंडित का विशेष योगदान है साथ ही सुधीर माथुर, महेश मुद्ग़ल, अरविंद खंडेलवाल, पायल गर्ग, प्रमिला गुप्ता, चंद्रकांता एवं समस्त भक्तगणों का सहयोग है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।