महिला पहलवानों को इंसाफ के लिए एकजुट हुआ सर्वसमाज, शहीद स्मारक पर दिया धरना; जताया आक्रोश

महिला पहलवानों को इंसाफ के लिए एकजुट हुआ सर्वसमाज, शहीद स्मारक पर दिया धरना; जताया आक्रोश


महिला पहलवान संघर्ष समिति राजस्थान के आह्वान पर हुए धरना प्रदर्शन में जुटे हजारों लोग, हर समाज और वर्ग ने बुलंद की न्याय की आवाज, समिति प्रमुख राजाराम मील ने बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी तक डटे रहने का किया ऐलान, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जयपुर। महिला पहलवानों से यौन उत्पीडऩ के आरोपी कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला पहलवान संघर्ष समिति के बैनर तले एकजुट हुए सर्वसमाज द्वारा बुधवार को जयपुर में शहीद स्मारक पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। महिला पहलवानों के समर्थन में हुए इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और इस पूरे प्रकरण में सरकार के ढीले रवैये पर आक्रोश जताया। धरने के दौरान लोगों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और इस पूरे प्रकरण में पहलवानों के साथ पक्षपात करने का आरोप भी लगाया। धरने को संबोधित करते हुए महिला पहलवान संघर्ष समिति के संरक्षक राजाराम मील ने कहा कि महिला पहलवान हमारे देश के गौरव है, जो कड़ी मेहनत से देश के लिए मैडल लेकर आते हैं। इन्हें किसी जाति-धर्म व इलाके में बांटकर नहीं देखा जा सकता। उन्होंने कहा कि महिला पहलवान संघर्ष समिति और पूरा राजस्थान महिला पहलवानों की इस न्याय की लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं। विधायक कृष्णा पूनियाँ ने कहा कि यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आन्दोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बेहद अफसोस जनक है कि सरकार यौन शोषण आरोपी के साथ खड़ी है। पूर्व विधायक रणवीर पहलवान ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर किसी की बहन-बेटी के साथ अन्याय होता है और आरोपी भारतीय जनता पार्टी का सांसद है, तो क्या उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी? ओबीसी आयोग अध्यक्ष हरसहाय यादव ने कहा कि सरकारी तंत्र को पहलवानों की आवाज कुचलने के लिए खुला छोड़ दिया गया है। दुर्भाग्य की बात है कि इनका मीडिया ट्रायल किया जा रहा है। गुर्जर नेता हिमम्मत सिंह गुर्जर ने कहा कि ये किसी जाति या धर्म के लड़ाई नही है ये बेटियां हमारे देश की गौरव है इसलिए इनको किसी जाति विशेष में नही बांटा जाये। हाफिज मंजूर अली ने कहा कि महिला पहलवानों के संघर्ष में अल्पसंख्यक समाज कंधे-कंधा मिलाकर इस संघर्ष में आपके साथ है। शहीद स्मारक पर हुए इस विशाल धरना प्रदर्शन के बाद महिला पहलवान संघर्ष समिति, राजस्थान के सरंक्षक राजाराम मील के नेतृत्व में पांच प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलक्टर, जयपुर के माध्यम से राष्ट्रपति महोदाय के नाम ज्ञापन दिया गया और बृजभूषण सिंह की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई। 
खाप पंचायतों और पहलवानों के अन्तिम निर्णय के अनुसार ही राजस्थान में बनेगी आंदोलन की रणनीति
धरने के दौरान महिला पहलवानों को न्याय के लिए जारी आंदोलन को प्रदेश में गति दिए जाने पर भी चर्चा हुई। इसमें तय किया गया कि खाप पंचायतों और पहलवानों के रुख और फैसलों के अनुसार ही प्रदेश में भी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। धरने के दौरान विजय पूनियाँ ने कहा कि हमारी यही मांग है कि हमारी बेटियों को न्याय मिलना चाहिए। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, हम तब तक बेटियों का साथ देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार महिला पहलवानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और उनकी आवाज कुचलने के लिए पूरे तंत्र को खुला छोड़ दिया गया है।
इस धरने में राजाराम मील, भारतीय किसान यूनियन टिकैट, विधायक कृष्णा पूनियां, विजय पूनिया संरक्षक कुश्ती संघ राजस्थान, हिम्मत सिंह गुर्जर किसान नेता संयुक्त किसान मोर्चा, मुरारी जी जांगिड़ संरक्षक जांगिड़ महासभा, गंगाराम जी प्रजापत अध्यक्ष कुमार प्रजापत महासभा, अब्दुल लतीफ आरको अध्यक्ष दलित मुस्लिम एकता मंच, महादेव जी प्रजापत महासचिव ओबीसी महासभा, सतनारायण जी सोनी अध्यक्ष ओबीसी महासभा, दीवान जी शेरगढ अध्यक्ष सरपंच संघ भरतपुर, हाफिज मन्जूर अली, सदर नाजिमूददीन, अब्दुल लतीफ आरको, सरपंच मेजर सिंह, अर्जुन लोमरोड़ नागौर, दीनदयाल जाखड़ टीम वन्दे मातरम्, निशा सिद्धू, तारा सिंह सिद्धू, रामनारायण चौधरी, सीबी यादव, कुलदीप ढेवा, रचना मान, विक्रम मीणा, जगदीश मीणा, रामेश्वरलाल सेवार्थी, संतोष डूडी, ईश्वर बुरड़क, शीशराम केटवा, नरेन्द्र अवस्थी, शेर सिंह पूनियां, सुरेश चौधरी, मोहर सिंह, राजपाल मीणा  सहित सभी समाजों के प्रमुख उपस्थित रहे।