बीएसएनल ऑफिस में संचालित आधार सेंटर हुआ चालू आधार सेंटर चालू होने से आमजन को मिलेगी राहत

Jun 11, 2024 - 21:45
 0
बीएसएनल ऑफिस में संचालित आधार सेंटर हुआ चालू आधार सेंटर चालू होने से आमजन को मिलेगी राहत

जयपुर टाइम्स की खबर का हुआ असर

फुलेरा(राजकुमार देवाल) कस्बे में संचालित एक माह से आधार सेंटर बंद होने व सेन्टरो पर ऑपरेटर नहीं बैठने से आमजन को परेशानी है ।इस समस्या को लेकर जयपुर टाइम ने खबर प्रमुखता से दिखाई थी ।जिस पर स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और और बीएसएनल ऑफिस में संचालित आधार सेंटर पर आधार संबंधी सभी कार्य चालू किए गए । गौरतलब है कि केंद्र और शासन की काेई भी याेजना हाे या फिर अन्य कार्य, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत हाेने लगी है। ऐसे में आमजन नवीन आधार कार्ड बना रहे हैं या फिर पुराने आधार कार्ड में संशाेधन करा रहे हैं लेकिन कस्बे मे बीते एक माह से आधार कार्ड सेंटर बंद थे । तथा आधार सेंटर पर ऑपरेटर नही बैठने से आमजन राेजाना आधार कार्ड सेंटर के चक्कर लगाने को मजबुर हो कर वापस बैरंग लाैट रहे हैं। सोमवार काे भी कुछ ऐसा ही नजारा था। आमजन सेंटर से जानकारी लेकर लाैट गए । यहां बंद पड़े आधार कार्ड सेंटर पर करीब एक माह से काम नही हो रहा है तथा पाेस्ट ऑफिस पुराना फुलेरा, बीएसएनल आफिस में आधार कार्ड बनाने और पुराने आधार कार्ड काे दुरुस्त करने के लिए केंद्र स्थापित है लेकिन एक भी जगह बीते एक माह से आधार कार्ड का काम नहीं हाे पा रहा है। आमजन प्रतिदिन अलग-अलग सेंटराें पर पहुंचते हैं, ताकि कहीं ताे उनका काम हाे सके लेकिन सेंटरों से उन्हें काम नहीं हो पाने से निराश होकर लौटना पड़ रहा है। यह समस्या एक माह से भी ज्यादा समय से बनी हुई थी । जब जयपुर टाइम्स ने इस खबर को सोमवार को प्रमुखता से प्रसारित की तो प्रशासन हरकत मे आया और मगंलवार से बीएसएनल ऑफिस में संचालित सेंटर चालू किया गया ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।