केंद्रीय कारागार अलवर में 'आशाएं दा फिलिंग स्टेशन का शिलान्यास बन्दी करेंगे पेट्रोल पम्प का संचालन

Jan 22, 2023 - 15:10
 0
केंद्रीय कारागार अलवर में 'आशाएं दा फिलिंग स्टेशन का शिलान्यास बन्दी करेंगे पेट्रोल पम्प का संचालन

पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह व कारागार विभाग मंत्री जूली ने किया शिलान्यास 

अलवर। कारागार विभाग की बन्दियों को रोजगार से जोड़ने एवं आमजन को सुविधा उपलब्ध कराने की अभिनव पहल के तहत केंद्रीय कारागार परिसर में पेट्रोल पम्प आशाएं दा फिलिंग स्टेशन का शिलान्यास पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह एवं कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने किया ।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह एवं कारागार विभाग मंत्री जूली ने इस दौरान कहा कि कारागार विभाग की इस पहल से खुली जेल में रहने वाले अच्छे चाल-चलन व आचरण वाले बन्दियों को उनकी योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध होगा, जो उनके और उनके परिवार के लिए ससम्मान जीवन यापन करने के साथ समाज की मुख्यधार से जुड़ने के लिए अहम कड़ी साबित होगा। इस पेट्रोल पम्प का संचालन बन्दियों द्वारा ही किया जाएगा जिसकी मॉनिटरिंग कारागार मॉनिटरिंग समिति द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पेट्रोल पम्प के शुरू होने पर शहरवासियों की सुविधाओं में विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न नवाचारों के माध्यम से जेल के बंदियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। वहीं खुली जेल में रहने वाले कैदियों को इन नवाचारों के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कारागार परिसर में पौधारोपण किया।
केंद्रीय कारागार के अधीक्षक प्रदीप लखावत ने बताया कि कारागार विभाग एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. के सहयोग से केंद्रीय कारागार परिसर में आशाएं' संस्था द्वारा यह पेट्रोल पम्प संचालित होगा जिसमें खुली जेल में रहने वाले अच्छे चाल-चलन वाले कैदियों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जाएगा। प्रथम चरण में पेट्रोल और डीजल एवं द्वितीय चरण में सीएनजी भी यहां उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि करीब डेढ से दो माह में यह पेट्रोल पम्प प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पम्प के लिए चयनित भूमि पर से हटाए गए वृक्षों की जगह जेल परिसर में कई गुना अधिक वृक्ष लगाए गए हैं जिनकी देखरेख जेल के बन्दियों द्वारा की जाएगी।
इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, देवनारायण बोर्ड के सदस्य रामजीलाल लम्बू बैंसला, उमरैण प्रधान दौलत राम, मालाखेडा प्रधान वीरमती देवी व कारापाल सुमेर सिंह, मुकेश मीणा एवं उप कारापाल राजेश कुमार मीणा, जगदीश प्रसाद शर्मा, सुषमा सैन व रूपेश कुमार वर्मा, ओमप्रकाश गोलिया (ढहलावास) तथा केंद्रीय कारागार स्टाफ व बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

नव क्रमोन्नत राजकीय विद्यालय का किया उद्घाटन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं कारागार मंत्री टीकाराम जूली ने ग्राम नंगला रायसीस में नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व निर्णय लेकर अंतिम छोर के व्यक्ति के बच्चों के लिए निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा के द्वार खोले हैं। साथ ही राजकीय विद्यालयों की संख्या में इजाफा किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करते हुए राज्य सरकार ने बडी संख्या में शिक्षकों के पद भरे हैं। शिक्षकों की पदोन्नति की है एवं शिक्षकों की नई भर्ती प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से आसपास के बच्चों को उच्च शिक्षा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए सदैव सहयोग करेंगे। इससे पूर्व उन्होंने किशनगढ़बास क्षेत्र के गांव घासोली में सूर्यवंश फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन भी किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।