विश्व रक्तदाता दिवस पर किया 21 यूनिट स्वेच्छिक रक्तदान

Jun 15, 2025 - 11:25
 0
विश्व रक्तदाता दिवस पर किया 21 यूनिट स्वेच्छिक रक्तदान

अलवर। महावीर इन्टरनेशनल अलवर केेन्द्र द्वारा संचालित आचार्य हस्ति चिकित्सालय, 1 शान्तिकुंज, भवानी तोप सर्किल, मीनल होटल के पास, अलवर में शनिवार को 'विश्व रक्तदाता दिवसÓ पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर महावीर इन्टरनेशनल केन्द्र अलवर एवं शांतिकुंज वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। यह आयोजन प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुआ। इस शिविर में रक्तदाताओं द्वारा 21 यूनिट रक्तदान किया जिसे जीवनधारा ब्लड बैंक, कर्मचारी कॉलोनी, अलवर की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया। इस शिविर को सफल बनाने में वाईल्ड लाईफ रिसर्च एण्ड रिर्सोस सैन्टर का सहयोग रहा।
केन्द्र सचिव वीर सूर्यकान्त भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. सुरेन्द्र जैन, डॉ. गोपाल गुप्ता, डॉ. इन्दू गुप्ता, केन्द्र अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष हेमन्त मोदी, निरेन्द्र कोशिक, अजय जैन, मुरारी लाल वर्मा, राजेश सचेती, आर.के. भट्ट, सुरेश गुप्ता, (हुण्डीवाला) सुरेन्द्र सोनी, कपिल जैन, अरूण जैन (पार्षद), जीवनधारा ब्लड बैंक के हरिओम कटारा उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।