विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं के लिए विधायक को सोपा ज्ञापन

Jul 6, 2024 - 22:46
 0

जयपुर टाइम्स 

चाकसू:- चाकसू विधानसभा क्षेत्र के रा.उ.प्रा. विघालय बृजपुरा में विद्यार्थियों को काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चाकसू विधायक रामावतार बैरवा को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कक्षा 1 से 8 तक संचालित विद्यालय केवल 4 कक्षा कक्ष हैं जो अध्ययन कार्य के लिए अपर्याप्त है साथ ही विद्यालय की चारदीवारी बनवाने व बालिका शौचालय तथा पेयजल व्यवस्था का अभाव होने से बच्चों को पर्याप्त शिक्षा नहीं मिल पा रही है ग्रामीणों ने विधायक से विद्यालय की चारदीवारी बनवाने, बालिका शौचालय, पेयजल की व्यवस्था करवाने की मांग की गई। इस मौके पर पूर्व सरपंच रामदयाल बैरवा, रामसहाय बैरवा वार्ड पंच, हजारीलाल, रामसहाय, बाबूलाल सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।