बस में चढ़ते वक्त अज्ञात तीन जनों ने जेब से निकाले 50 हजार रुपये, तीनों अज्ञात हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद

Jun 9, 2023 - 16:33
 0
बस में चढ़ते वक्त अज्ञात तीन जनों ने जेब से निकाले 50 हजार रुपये, तीनों अज्ञात हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद

सरदारशहर। पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने अज्ञात तीन जनों के खिलाफ बस में चढ़ते वक्त जेब से 50 हजार रुपये निकालने का मामला दर्ज करवाया है। हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार स्वामी ने गुरुवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजासर पँवारान निवासी नंदकिशोर पुत्र लक्ष्मीनारायण ब्राह्मण ने मामला दर्ज करवाया है कि राजगढ़ में अपने किसी परिचित को 50 हजार रुपये देने के लिए बुधवार सुबह वक्त करीब सवा 9 बजे राजगढ़ जाने वाली हरियाणा रोडवेज बस में अशोक स्तंभ से चढ़ा था। तब मेरे साथ-साथ तीन अजनबी व्यक्ति भी बस में चढ़े और तुरंत वापस उतर गए। मैंने टिकट के पैसे देने के लिए जेब में हाथ डाला तो पता चला कि मेरी पेंट की जेब से 50 हजार रुपये गायब थे। मैंने बस में इधर-उधर तलाशी की लेकिन उक्त तीनों लोग वहां नहीं थे। मैंने उतरकर आसपास काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिले। उक्त तीनों लोग जब बस से उतरे वह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों अज्ञात जेब तराशो की तलाश शुरू कर दी है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।