बैठक में एक तरफ स्वागत तो दूसरी तरफ लात घूंसे चल गए

Aug 2, 2023 - 16:15
 0
बैठक में एक तरफ स्वागत तो दूसरी तरफ लात घूंसे चल गए


अलवर। बहरोड़ में कांग्रेस पार्टी की विधानसभा स्तर के कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक के दौरान गुटबाजी के चलते आपस में लात घुंसे चल गए। यह बैठक बहरोड़ के सुरभि मैरिज होम में हो रही थी। कार्यकर्ताओं की बैठक में जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, प्रवक्ता रिपुदमन गुप्ता, यूथ कांग्रेस के संजय यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पुष्पेंद्र धाभाई तथा प्रकाश गंगावत सहित दिग्गज कांग्रेसी नेता बस्तीराम यादव व दर्जनों बड़े नेता मौजूद रहे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिश्रा को जहां एक तरफ माला पहनाने का कार्यक्रम चल रहा था तो इसी बीच कई युवक हुड़दंग मचाते हुए मैरिज होम में घुस आए और लात घुंसे चलाने शुरू कर दिए। इससे बैठक में अफरा-तफरी मच गई। वहीं कांग्रेस की महिला नेता भी इस झगड़े को देखकर हतप्रभ रह गई, और वहां से निकलने का प्रयास किया। एक कांग्रेस नेता ने बीच-बचाव का प्रयास किया जहां वह कुर्सी पर चढ़ते समय फिसल कर नीचे गिर गए जहां लोगों ने उसे संभाला।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।