बेटियों के चरण धोकर लिया आशीर्वाद, शिक्षण सामग्री और उपहार किए वितरित

Oct 16, 2023 - 15:46
 0


अलवर। नेक कमाई समूह और डॉ. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट की ओर से नवरात्र पर नौ दिन तक चलने वाले नारी शक्ति अभियान के दूसरे दिन सोमवार को 51 बेटियों को उपहार और शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत समाज सेवी दौलतराम हजरती ने बेटियों के तिलक लगाकर की। कार्यक्रम में नेक कमाई समूह के कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने कहा कि समूह का यह अनोखा कार्यक्रम है जिसमें नौ दिनों तक प्रतिदिन ऐसी बस्तियों और स्कूलों में जाकर सामान वितरित किया जाएगा जहां वास्तव में जरूरत है। कार्यक्रम संयोजक सौरभ कालरा ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए इसमें सहयोग करने वाले लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव आशुतोष शर्मा, कामर्स कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. सत्यभान यादव, सतीश चंद, बृजबाला, शिवाय, कृष्वी खंडेलवाल, सीए आशिमा खंडेलवाल, जितेन्द्र अरोड़ा, सुरेन्द्र, संतोष, प्रवीण बत्रा, कुंती अग्रवाल और मीना तनेजा ने विचार व्यकत किए। संचालन गुरप्रीत सिंह पवित्र ने किया।
इस अवसर पर संरक्षक मंजू चौधरी अग्रवाल ने कहा कि समूह समाज की ऐसी जरूरतमंद बेटियों को चिन्हित कर रहा है जिन्हें विवाह और पढ़ाई में आर्थिक सहायता की जाएगी। इसके लिए एक टीम सर्वे कर रही है। इस नौ दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में डॉ. गोपाल रॉय चोधरी ट्रस्ट, खान चंद चिमनी बाई हजरती ट्रस्ट का सहयोग है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।