विक्की सैनी, पूजा चौधरी व तनवी भटनागर का रोल बॉल वर्ल्ड कप में हुआ चयन

जूनियर वेस्ट जोन रोल बॉल प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा राजस्थान
जयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय रोल बॉल महासंघ के तत्वावधान में भारतीय रोल बॉल महासंघ की ओर से 21 से 26 अप्रेल तक पुणे महाराष्ट्र में होने वाले छठे रोल बॉल पुरूष व महिला वर्ल्ड कप के लिए राजस्थान के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
चयनित खिलाड़ियों में पुरूष वर्ग में जयपुर के विक्की सैनी, महिला वर्ग में अजमेर से तनवी भटनागर व जयपुर की पूजा चौधरी शामिल है। इसी प्रकार रैफरी पैनल में सीकर के नविराज सिंह व जोधपुर के शुभम भाटी एवं पुरूष वर्ग के कोच के रूप में जयपुर के विक्रम सिंह का चयन किया गया है।
रविवार को राजस्थान रोल बॉल संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोहरकांत (रिटायर्ड आई.ए.एस.) की अध्यक्षता में होटल रेडियन्ट स्टार में राजस्थान रोल बॉल संघ की राज्य कार्यकारिणी व साधारण सभा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जूनियर (17 वर्ष से कम आयु वर्ग) बालक व बालिका वेस्ट जोन रोल बॉल प्रतियोगिता की मेजबानी राजस्थान को मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की गई। राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिताओं को लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन स्थलों का निर्धारण किया गया। राज्य स्तरीय मिनी (11 वर्ष से कम आयु वर्ग) सीकर, सब जूनियर (14 वर्ष से कम आयु वर्ग) व (17 वर्ष से कम आयु वर्ग) जूनियर जयपुर एवं सीनियर प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी हनुमानगढ़ जिले को आवंटित की गई है।
इससे पूर्व राजस्थान रोल बॉल संघ के महासचिव महेन्द्र सिंह पंवार ने प्रदेश में रोल बॉल खेल की चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए नए जिलों को सम्बद्धता प्रदान करने का प्रस्ताव बैठक में रखा।
बैठक के अंत में वर्ल्ड कप में चयनित तीनों खिलाड़ियो, रैफरी व कोच का माल्यापर्ण करते हुए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर राजस्थान रोल बॉल संघ के चेयरमेन द्वारका प्रसाद शर्मा, वित्त एवं स्मारिका समिति के चेयरमेन एस.के.भास्कर (रिटायर्ड आई.आर.एस.), चयन समिति के चेयरमेन डॉ. सुबीर देवनाथ, कोषाध्यक्ष मुकेश भार्गव, जयपुर जिला रोल बॉल संघ के सयुंक्त सचिव विक्रम सिंह, कोषाध्यक्ष भरत सिंह, सीकर जिला रोल बॉल संघ के सयुंक्त सचिव नविराज सिंह शेखावत, अजमेर जिला रोल बॉल संघ के उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा सहित बालोतरा, जालौर, जैसलमेर, अलवर, पाली, श्रीगंगानगर, झुंझुंनू, बाड़मेर, जोधपुर के प्रतिनिधि मौजूद थे।