बाईक की भीड़ंत में दो घायल

Jun 18, 2023 - 16:05
 0
बाईक की भीड़ंत में दो घायल


सुजानगढ़ (नि.सं.)। आरके गार्डन के पास शाम को दो बाईक्स की भीड़ंत में दो व्यक्ति के घायल हो जाने के समाचार मिले हैं। एक घायल हो निजी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं दूसरे घायल को राजकीय बगड़िया अस्पताल में 108 एम्बूलेंस के जरिये लाया गया। जहां पर टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार और भागीरथ जाट ने घायल को इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाने में मदद की। घायल मोहम्मद फारुख, वार्ड न. 8, सुजानगढ़ का उपचार किया गया और प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में रैफर कर दिया गया है। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।