सरस डेयरी के कर्मचारियों की एमडी ने ली बैठक, बोले सरस की प्रदेश में है बड़ी पहचान, इसको कायम रखने के लिए क्वालिटी होना जरूरी, एमडी ने दुग्ध बढाने को लेकर की चर्चा

May 25, 2023 - 15:39
 0
सरस डेयरी के कर्मचारियों की एमडी ने ली बैठक, बोले सरस की प्रदेश में है बड़ी पहचान, इसको कायम रखने के लिए क्वालिटी होना जरूरी, एमडी ने दुग्ध बढाने को लेकर की चर्चा

सरदारशहर। चूरू जिला सरस दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड के नए एमडी विजयराज मीणा ने डेयरी के सभी कर्मचारियों के साथ बैठक लेते हुए कहा कि अभी सरस डेयरी के दुग्ध में बढोतरी की जायेगी। एमडी मीणा ने डेयरी प्लांट का निरीक्षण करते हुए कहा कि दुग्ध में अच्छी क्वालिटी होनी चाहिए। किसी प्रकार की कमी होती है उस दुग्ध की गाड़ी को रिजेक्ट करे। क्योंकि आज सरस डेयरी राजस्थान का एक नम्बर बांड है। इसलिए प्रदेश में सरस का बड़ा नाम है। उन्होने बताया कि वर्तमान में डेयरी प्लांट पर 25 हजार लीटर दुग्ध आता है। इसमें बढोतरी की जायेगी। इसमें सरस डेयरी की टीम को मिलकर काम करना होगा। तब ही यह संभव हो पायेगा। इसी प्रकार डेयरी चेयरमैन लालचंद मूड ने कहा कि सरस अपने पशुपालकों को सरस का चाटा सहित समय-समय पर दुग्ध बढोतरी की जानकारी भी देती रहती है। उन्होने कहा कि इस डेयरी का उदेश्य है कि सहकारिता मूवमेंट के अंतर्गत राजस्थान में उच्च गुणवतायुक्त एंव दुग्ध पदार्थ उचित मूल्य से उपभोक्ताओं को समय पर उपलब्ध करवाना ही सरस की बड़ी पहचान है। इस मौके पर करूणा गौड, केसी भाटी, गणपराम, जोतराम बाटण, श्यामसुंदर शर्मा, मनोज कुमार, ओमप्रकाश जाड़ीवाल, सुरेंद्र बाटण, सुमन, ओम कंवर, कमल कुमार आदि बैठक में उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।