समाज के प्रतिनिधि मंडल ने केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत से की मुलाकात 

Jun 23, 2024 - 17:55
 0

चाकसू विधानसभा क्षेत्र से सैनी समाज का प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के सरकारी निवास पर मुलाकात की , महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा समिति के अध्यक्ष गिरिराज प्रसाद अजमेरा के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने गहलोत के सामने समाज से जुडी विभिन्न समस्याए रखी गई, मंत्री गहलोत ने विनम्रतापूर्वक सभी की समस्याए सुनी ओर  संबंधित अधिकारियो को शीघ्र समाधान के निर्देश दिये गये, इस दौरान गहलोत ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आमजन की सेवा के लिए संकल्पबद्ध है, आमजन की सेवा के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले मिलेगे। इस अवसर पर गत दिनो रामपुरा गांव मे आयोजित समाज के सामुहिक विवाह मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारने पर गहलोत को साफा व माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेट कर आभार प्रकट किया गया, इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर सैनी, रामस्वरूप सैनी,बद्री सैनी, महेश सैनी, सत्यनारायण बिलूणिया, कन्हैयालाल सैनी, बाबूलाल सैनी, रामवतार सैनी, दीपक चूलीवाल, विनोद सैनी, महेन्द्र सैनी, रामजीलाल चांदमा, सुरेंद्र सैनी, सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।