तालवा बिहाजर में एक माह पूर्व बनी पुलिया जगह जगह टूटी,आवागमन अवरुद्ध

विराटनगर। कस्बे के निकटवर्ती तालवा बिहाजर में 1 माह पूर्व बनी पुलिया जगह-जगह टूटने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही जीएसएस अध्यक्ष शिवदान फागणा ,विक्रम सिंह गुर्जर ने बताया कि तालवा बिहाजर रोड़ के भैरु का टीबा के पास हाल में पुलिया निर्माण हुआ है लेकिन घटिया सामग्री लगाकर कार्य पूर्ण किया गया है जो हल्की बारिश में ही पुलिया का कुछ भाग टुटकर गिर गया। इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य भी इन दिनों बंद पड़ा है।जगह- जगह गहरे गड्ढे बनने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस दौरान सेडुराम, हरिपाल, उमराव,रामजीलाल, राहुल, सुरेश मौजूद रहे। वही पीडब्ल्यूडी एईएन हरीश का कहना है कि बारिश के कारण विगत कुछ दिनों से कार्य बंद था अब जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाकर पूरा रास्ता बनाया जाएगा।साथ ही बारिश से क्षतिग्रस्त हुई पुलिया का निर्माण कार्य किया जाएगा।