सिद्धमुख कस्बे में कृषि भूमि को नियम विरूद्ध आवासीय भूमि में परिवर्तित करने के प्रकरण की जांच करवाई जाएगी– राजस्व मंत्री

Jul 24, 2024 - 22:44
 0


जयपुर, 24 जुलाई। राजस्व मंत्री श्री हेमन्त मीणा ने बुधवार को राज्य विधान सभा में कहा कि सादुलपुर विधान सभा क्षेत्र के सिद्धमुख कस्बे में स्वीकृत बाईपास में आने वाली कृषि भूमि को नियम विरूद्ध आवासीय भूमि में परिवर्तित करने के प्रकरण की पूरी जांच करवाकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

राजस्व मंत्री सादुलपुर विधायक श्री मनोज कुमार द्वारा इस सम्बन्ध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाये मामले पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर, चूरू द्वारा प्रकरण की जांच करवाई गई है तथा तहसीलदार सिद्धमुख को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला कलक्टर की जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर तहसीलदार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

राजस्व मंत्री ने बताया कि प्रकरण में भू-अवाप्ति की प्रारम्भिक सूचना 28 मार्च, 2023 को जारी की गई थी। तहसीलदार द्वारा 10 प्रकरणों में भू-रूपांतरण के लिए 29 नवम्बर, 2022 से 19 दिसम्बर, 2022 तक प्राप्त आवेदनों पर 16 दिसम्बर, 2022 से 28 दिसम्बर, 2022 तक आदेश जारी किए गए। भू-रूपांतरण होने से इन 10 आवंटनों में आवासीय दर और कृषि भूमि की दर में एक करोड़ 86 लाख 92 हजार 284 रुपये का अंतर आया है।

-----

दिनेश/ संतोष

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।