तनवीर खान ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रंधावा से की मुलाक़ात, दिया फीडबैक

चूरू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑल इंडिया कांग्रेस ओबीसी सयोंजक तनवीर खान ने ,नई दिल्ली ऑल इंडिया कांग्रेस कार्यालय में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिह रंधावा से की मुलाकात कर पार्टी संगठन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सयोंजक विनोद सेंनी ने बताया कि ऑल इंडिया कांग्रेस कार्यालय में, राष्ट्रीय सयोंजक तनवीर खान ने सुखजिंदर सिंह रंधावा व कैप्टन अजय यादव और राष्ट्रीय नेताओ को विभिन्न योजनाओं और संगठन से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा कर सुझाव दिए और कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के बेहतरीन कार्य और एक से बढ़कर एक कार्यों से जोरदार माहौल बना हुआ है। राज्य सरकार ने महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से यह साबित कर दिया है कि सरकार लोगों को राहत देना चाहती है। इन कैंपों में उमड़ रही भीड़ इस बात का सबूत है कि लोग राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी तरह की एंटी इन्कमबैंसी का कोई माहौल नहीं है और सरकार के रिपीट होने की पूरी संभावना है। राज्य सरकार की ओर से लागू की गई ओल्ड पेंशन योजना और कर्मचारियों को दी गई दूसरी राहतों से कर्मचारी वर्ग में उत्साह का माहौल है। इस दौरान ओबीसी राष्ट्रीय सयोंजक खान के साथ प्रदेश से गया कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल ने भी ,प्रदेश प्रभारी रंधावा का स्वागत किया।