स्टार गेजिंग (आकाश दर्शन) कार्यक्रम का आयोजन आज 

Nov 24, 2024 - 21:24
 0
स्टार गेजिंग (आकाश दर्शन) कार्यक्रम का आयोजन आज 

जमवारामगढ़। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के उपक्रम क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र एवं विज्ञान उद्यान द्वारा एस्ट्रोनाइट स्काई टूरिज्म  कार्यक्रम  के अंतर्गत सोमवार 25 नवंबर को शाम 6:00 बजे से रात 7:30 बजे तक स्टार गेजिंग (आकाश दर्शन) कार्यक्रम का आयोजन जमवारामगढ़ में किया जाएगा। जिसमें आम जनों व ग्रामवासियों को शुक्र और शनि ग्रह उच्च स्तरीय टेलीस्कोप से दिखाया जाएगा। आमजनों को विज्ञान वार्ता गतिविधि के तहत रात्रि आकाश में दिखाई देने वाली राशियों, ग्रहों और नक्षत्रों को पहचानने की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी। रात्रि आकाश से दिशाओं का किस तरह पहचान कर सकते है, सभी नजारे उच्च क्षमता वाले टेलिस्कोप के माध्यम से निःशुल्क अवलोकन करवाए जाएंगे। ज्ञतव्य  हो कि एस्ट्रोनॉट स्काई टूरिज्म कार्यक्रम विभाग द्वारा आकाशीय पिंडों की अवलोकन की दिशा में एक महत्वपूर्ण गतिविधि है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।