विद्यालय भवन को बचाने के लिए संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन 

Oct 16, 2024 - 22:25
 0


जयपुर टाइम्स 
लक्ष्मणगढ़। लक्ष्मणगढ़ शहर की सावित्री राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, विद्यालय विकास समिति व संघर्ष समिति की ओर से बुधवार को लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा को सावित्री राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक  विद्यालय के भवन को बचाने के विषय में ज्ञापन दिया गया।  ज्ञापन में बताया गया कि सावित्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर नया 34 में स्थित है जो करीब 33 वर्षों से पंसारियों की धर्मशाला में संचालित है। इसमें करीब 139 बालिकाएं अध्ययन कर रही है, ज्ञापन में बताया गया कि नागरिक परिषद उक्त विद्यालय को सेवा के नाम पर अपने अधिकार क्षेत्र में लेना चाहता है। यदि ऐसा होता है तो 139 बच्चियों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा, निवेदन करते हुए ज्ञापन में कहा गया कि बालिका शिक्षा पर विराम लगाने के उक्त कार्यक्रम पर रोक लगवाए। इस मौके पर एडवोकेट महावीर प्रसाद सैनी, शिक्षाविद पवन गोयनका, गोविंद जांगिड़, पूर्व पार्षद सत्यनारायण सैनी सांवरमल शर्मा सहित प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।