पद यात्रा करते हुए किसान पहुंचे चूरू, कलक्ट्रेट का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन कलक्ट्रेट के समक्ष की सभा, 

Jun 2, 2023 - 16:11
 0
पद यात्रा करते हुए किसान पहुंचे चूरू, कलक्ट्रेट का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन कलक्ट्रेट के समक्ष की सभा, 

पद यात्रा करते हुए किसान पहुंचे चूरू, कलक्ट्रेट का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन
कलक्ट्रेट के समक्ष की सभा, 
22 सूत्री ज्ञापन पत्र के निस्तारण की मांग
चूरू। सेटेलाइट के माध्यम फसल बीमा क्लेम क्रोप कटिंग रिपोर्ट के विरोध सहित 22 सूत्री मांग पत्र को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर साहवा सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से किसानों की शुरू हुई यात्रा शुक्रवार को चूरू पहुंची। चूरू पहुंचे किसान रैली के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां मुख्यगेट का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए  कलक्ट्रेट के मुख्य गेट को घेरलिया और दीवार पर चढ़े लेकिन पुलिस ने किसानों को रोका तो किसानों ने अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर सभा की। 
सभा में अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निर्मल प्रजापत ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने किसानों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा सेटेलाइट के माध्यम से फसल बीमा क्लेम क्रोप कटिंग रिपोर्ट का कोई ओचित्य नहीं है। सरकार ने यह व्यवस्था बीमा कम्पनियों को लाभ पहुंचाने के लिए की है। जबकि इससे किसानों फसल बीमा में नुकसान उठाना पड़ रहा है।
अखिल भारतीय किसान सभा ने 22 सूत्री मांग पत्र के माध्यम से कहा है कि 18जुलाई के अनुसार चूरू जिले की पांच तहसील राजगढ़, सिद्धमुख, तारानगर, सरदारशहर व चूरू के 181पटवार हलकों का फसल बीमा क्लेम क्रोप कटिंग रिपोर्ट के आधार पर दिए जाने, खरीफ2022 व रबी 2021-22का बकाया बीमा क्लेम जारी करने, रबी2017-18, खरीफ2018,,रबी2018-19, खरीफ 2019 व रबी2019-20 के दौरान बैंकों द्वारा प्रीमियम नहीं काटे जानेवाले पोर्टल पर अपलोड नहीं करने पटवार हलके बदले जाने के कारण लम्बित फसल बीमा क्लेम दिलवाने, सत्यापन के नाम पर रबी2021-22 का रोका गया क्लेम तत्काल दिलवाने की मांग की गई है। 
प्रजापत ने सेटेलाइट के प्रयोग पर आपत्ति प्रकट की और बताया कि तारानगर तहसील में रबी फसल में जौ सरसों, गैहूं, जो व खरीफ फसल में मूंगफली फसल की क्रोप कटिंग प्रयोग तहसील स्तर पर होते हैं। जबकि उक्त सभी फसलों की बुवाई व्यापक स्तर पर होती है इसलिए सभी फसलों के क्रोप कटिंग प्रयोग पटवार स्तर पर होना चाहिए। किसी कारण से कुछ पटवार हलको में क्रोप कटिंग प्रयोग तहसील स्तर पर नहीं हो पाते हैं तो पटवार हलकों के बीमा क्लेम की गणना उच्च इकाई गिरदावर सर्किल के आधार किया जाना चाहिए। सभा में अखिल भारतीय किसान सभा के सागर खाचरिया, जिला अध्यक्ष इन्द्राजसिंह, महामंत्री छगन चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किए तथा किसानों की मांगों के तत्काल निस्तारण की सरकार से अपेक्षा की। आन्दोलन में चूरू, राजगढ़, रतनगढ़, सरदारशहर, तारानगर व सुजानगढ़ सहित विभिन्न क्षेत्रों के किसान शामिल हुए।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।