अवैध टाॅवर के खिलाफ प्रतिभा नगर वासियों ने सौंपा ज्ञापन 

Jan 20, 2023 - 15:49
 0
अवैध टाॅवर के खिलाफ प्रतिभा नगर वासियों ने सौंपा ज्ञापन 


चूरू। चूरू के प्रतिभा नगर में लगे अवैध मोबाइल टॉवर खिलाफ के खिलाफ वार्ड वासियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया, ज्ञापन में वार्ड वासियों ने बताया कि हाल ही में प्रतिभा नगर के वार्ड नंबर 55 में लगे टावर के आसपास घनी आबादी है और चिकित्सालय ,विद्यालय और बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है ऐसे में टावर से निकलने वाले रेडिएशन जानलेवा साबित हो सकता है इसे अन्यत्र स्थापित किया जाए । 
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि विमल जोशी , पंडित रतन जोशी ,चांद रतन महर्षि , संजय माटोलिया , नरेंद्र सोती , कैलाश सोती, आनंद जोशी, विकास जोशी, हर्षित शर्मा, शैलेंद्र शर्मा , सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र जोशी, पुलकित सोती और दीपक माटोलिया उपस्थित थे

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।