हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत किया जनसंपर्क सुनी लोगों की समस्याएं 

Mar 18, 2023 - 15:29
 0
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत किया जनसंपर्क सुनी लोगों की समस्याएं 

मुण्डावर। पीसीसी सदस्य कविता यादव ने नीमराणा ब्लॉक के नाघोडी एवं सिलारपुर गांव में "हाथ से हाथ जोड़ो" अभियान के तहत लोगों से जनसंपर्क किया एवं लोगों की समस्याएं सुनीं। मेजर कविता यादव द्वारा मुख्यमंत्री की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।
इस दौरान सलारपुर से कैप्टन धर्मपाल यादव, प्रदीप पहलवान, बाबू लाल यादव, उपसरपंच जसवंत यादव, रूपचंद यादव, करोड़ीमल रवि यादव, छोटेलाल, नाघोडी से ताराचंद जोरावर सिंह मोम सिंह नरेंद्र मोहर सिंह सुमेर सिंह नत्थू राम नाई, लक्ष्मी नारायण,  लालाराम, शीशराम यादव, जगदीश पंच, रणजीत सिंह, महादेव, होशियार सिंह,मातादीन, सोमदत्त सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।