एक बेटे की डेढ़ माह पहले मौत,दूसरा अस्पताल में लड़ रहा है जिंदगी की जग, मदद की दरकार।

Feb 11, 2023 - 16:02
 0
एक बेटे की डेढ़ माह पहले मौत,दूसरा अस्पताल में लड़ रहा है जिंदगी की जग, मदद की दरकार।

 --65साल के बुजुर्ग पर परिवार के नौ सदस्यों का का भार, ग्राम पंचायत रावतसर का मामला। --बाडमेर--एक बेटे की एक माह पहले मौत हो गई और दूसरा बेटा एम्स जोधपुर में पिछले बीस दिनों से जिंदगी व मौत की जग लड़ रहा है। ऐसे में पीछे उनके नौ परिवार के सदस्यों के पालन-पोषण का भार पैंसठ साल के बुजुर्ग पर आ गया है। ऐसे में अब परिवार पालना मुश्किल हो रहा है। दरअसल ग्राम पंचायत रावतसर के निवासी हेमराजराम पुत्र गंगाराम मेगवाल के दो बेटे थे एक बेटे खेमाराम की एक माह पूर्व मौत हो गई उस उसके परिवार में पीछे पत्नी और चार छोटे बच्चे हैं। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था उनके दूसरे  बेटे चौखाराम का भी बीस दिन पहले सिणधरी में एक्सीडेंट हो गया और अब एम्स जोधपुर में जिंदगी और मौत की जग लड़ रहा है और आपरेशन के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत है इसके परिणाम में तीन बच्चे और पत्नी है। ऐसे में दोनों ही बेटों के परिवार का भार उनके पैंसठ साल के बाप पर आ गया है। ऐसे में परिवार पालना मुश्किल हो गया है। दोनों बेटे बीपीएल में भी नहीं है। और न ही कोई सरकारी सहायता मिली है।                 --ग्रुप से एक लाख की सहायता--इस परिवार की  मदद के लिए सरपंच प्रतिनिधि कुंभाराम गोदारा व युवा नेता डालू जाखड़ ने  एम्स जोधपुर में भर्ती चौखाराम के इलाज के लिए एक वाट्स अप ग्रुप भी बनाया है जिसके माध्यम से एक लाख  रुपए की राशि आ चुकी है। कुंभाराम गोदारा रोजाना एम्स जाकर सार संभाल ले रहे हैं और लोग लगातार मदद कर रहे हैं। मदद के लिए खाता संख्या--83064633975और आईएफसी कोड--RMGB0000258 फोन पे नंबर --9829590416पर आर्थिक सहायता व सहयोग किया जा सकता है।                              ----,,इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है आर्थिक हालात खराब है। भर्ती चौखाराम के इलाज के लिए सरकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं, भामाशाहों एवं आमजन से सहयोग की सख्त जरूरत है। जिससे इसका इलाज हो सके।हम वाट्स अप ग्रुप बनाकर भी सहयोग की कोशिश कर रहे हैं एक लाख का सहयोग लोगों ने किया है।  परिवार की आर्थिक हालत भी खराब है।                        ----डालू जाखड़ युवा नेता, रावतसर।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।