विधायक रामलाल शर्मा की अनुशंषा पर विधायक कोष से मिली 55 लाख की स्वीकृति

आवारा पशुओं के लिए एबुलेंस क्रय करने के लिए 14 लाख की स्वीकृति सहित अन्य विकास कार्यों की मिली स्वीकृति
चौमूँ निस। विधायक स्थानीय निधि से विधायक रामलाल शर्मा की अनुशंषा पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जसमीत सिंह संधु के द्वारा 55 लाख रुपयों के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त आवारा पशुओं के लिए एंबुलेंस मय हाइड्रोलिंक सिस्टम क्रय करने हेतु 14 लाख, बुनकर मोहल्ला बावड़ी गोपीनाथ में सीसी सड़क निर्माण कार्य 5 लाख, डोला का बास में शंकर लाल वर्मा के मकान से जाटो के मोहल्ले तक सीसी सड़क निर्माण 5 लाख, किशनपूरा में बुनकर मोहल्ले में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख, ग्राम नागल बगड़ी में पानी की टंकी निर्माण कार्य 22 लाख और आलीसर में पंचायत भवन के सामने में आबादी भूमि की चारदिवारी निर्माण हेतु 4 लाख रुपयों की स्वीकृति मिली है। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में आवारा पशुओं के लिये अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी से लेस पशु एंबुलेंस सहित क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है।