डॉक्टर्स डे के अवसर पर डॉ. राजीव बगरहट्टा को पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित मानव सेवा कर के लोगों की जिंदगी बचाना असली सेवा - शोभित जैन

जयपुर,देशभर में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया गया । डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी देश के समाज में अनमोल रत्न हैं जो मानव सेवा करके जीवन बचाते हैं। रोगियों को स्वस्थ बनाने का प्रयास करते हैं। यह दिन एक जश्न मनाने का अवसर है जब हम उनके प्रशंसा करके उनकी सामरिकता और सेवाभाव को समर्थन करते हैं। विश्व महामारी कोरोनावायरस संकट के समय डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पण और महत्वपूर्ण योगदान और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना बहुत महत्वपूर्ण है। इसी अवसर पर आज आईडीबीआई बैंक जोहरी बाजार शाखा के उप महाप्रबंधक एवं शाखा प्रमुख शोभित जैन और उनका समस्त स्टाफ डॉक्टर्स डे पर डॉ॰ राजीव बगरहट्टा के यहां पहुंचकर उनको पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया