आतेला को उपतहसील बनाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधी हुए एक 

Feb 17, 2023 - 16:42
 0
आतेला को उपतहसील बनाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधी हुए एक 

 मुख्यमंत्री, विधायक,कलेक्टर व संबंधित अधिकारियों को सौपा ज्ञापन 


 विराटनगर । इन दिनों आतेला को उप तहसील बनाने का मामला तुल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। विभिन्न संगठनों के द्वारा एक के बाद एक संबंधित अधिकारियों व मुख्यमंत्री, विधायक को ज्ञापन,पत्र लिखे जा रहे हैं। जिससे कि आतेला को उपतहसील बनाने की मांग और अधिक मजबूत होती नजर आ रही है।बता दे आंतेला बजट सत्र में आंतेला उप तहसील बिजली के सहायक अभियंता कार्यालय व द्रुतगति बसों के ठहराव की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि एकजुट हो गए है। गुरुवार को कई सामाजिक संगठन पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और विराटनगर विधायक इन्द्राज गुर्जर जयपुर स्थित आवास पर मुलाकात कर आतेला में उप तहसील बनाने, विद्युत निगम का एईएन कार्यालय खुलवाने और आतेला में बस स्टेण्ड पर द्रुतगति बसों के ठहराव करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और स्थानीय लोगों को राहत प्रदान करने की मांग की।ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि आसपास के ग्राम पंचायत केरली, बजरंगपुरा, किशनपुरा, जयसिंहपुरा, बागावास अहिरान, लुहाकना इत्यादि पंचायतों को जोड़कर अविलंब उप तहसील कार्यालय खुलवाने का आग्रह किया है। इसी क्रम में विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान के लिए आंतेला में संचालित जेईएन कार्यालय को एईएन कार्यालय में क्रमोन्नत करने का आग्रह किया है।

 आंतेला स्टैंड पर बस रुकवाने भी मांग भी तेज 

ग्रामीणों ने जयपुर दिल्ली नेशनल हाईवे पर आंतेला बस स्टेण्ड, बिन्दु है। पर आसपास के दर्जनों गांव ढाणियों को जुड़ाव होने से लोगों को जयपुर दिल्ली सहित प्रदेश के दूर दराज शहरों में जाने आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में हाइवे पर आतेला बस स्टैण्ड आसपास की ढाणी गैसकान, केरली, किशनपुरा, छीतोली, जयसिंहपुरा, बजरंगपुरा आदि ग्राम पंचायतों का केन्द्र है।आंतेला में दुर्तगामी बसों के ठहराव के अभाव में लोगों को दूरस्त शहरों में जाने के लिए करीब 15 किलोमीटर दूर शाहपुरा व पावटा जाना पड़ता है।

 मांग के समर्थन में उतरे विभिन्न संगठन व जनप्रतिनिधी लोग 


पूर्व सरपंच मालीराम कुमावत, महेश चंद ने बताया कि आंतेला उप तहसील बनाने, एईएन कार्यालय खुलवाने को लेकर आंतेला सरपंच जयराम नागर, बजरंगपुरा सरपंच रामनिवास मौर्य, लुहाकना कला सरपंच धर्मेन्द्र मीणा, केरली सरपंच रामजीलाल यादव,बागावास अहिरान सरपंच मिन्तरा यादव,ढाणी गैसकान सरपंच उर्मिला सैनी, किशनपुरा सरपंच कमलेश कुमारी बुनकर ,जयसिंहपुरा सरपंच सोनी देवी, युवा कांग्रेस नेता नाथूलाल यादव ,भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव गिरधारीलाल, ऑल इंडिया करणी सेना युवा कांग्रेस, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज, यूथ सेवा समिति व आतेला यूथ ऑफ इंडिया, बजरंग उत्थान सेवा समिति और कई संगठन सहित जनप्रतिनिधियों ने समर्थन किया। आंतेला उप तहसील बनाने की मांग का समर्थन करते हुए उप तहसील बनाने की अपील की। आंतेला में विद्युत निगम के जेईएन कार्यालय को सहायक अभियंता कार्यालय में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व विधायक को अलग-अलग ज्ञापन भी सौपा गया है।इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, कांग्रेस सेवा दल के जिला उपाध्यक्ष रोशनलाल सैनी, कांग्रेस संगठन महासचिव भागीरथ जांगिड़, युवा कांग्रेस के दौलत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता गोकुल शर्मा, महेश मीणा, पूरणमल कुमावत, मुकेश डीलर, शंकरलाल टेलर, ग्यारसीलाल, टेकचन्द कुमावत, संजीव मीणा, शिवकुमार व्यास, बाबूलाल सैनी, भोला राम मीणा, दयानंद यादव, मातादीन सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।