नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही,हाई मास्क लाइट खराब होने से हुआ हादसा तालाब में डूबने से बालिका की हुई मृत्यु

विराटनगर।नगरपालिका क्षेत्र के प्राचीन गणेश मंदिर के पास बने तालाब मे डूबने से हुए हादसे में एक बालिका की मृत्यु हो गई। मनोहरपुर निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि अपने परिवार के साथ मंगलवार रात्रि करीब 9:00 बजे विराटनगर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में घूमने के लिए आए हुए थे। तभी अन्नू 9 वर्ष बालिका वाहन में सो रही थी। और परिजनों दर्शन करने गणेश मंदिर में गए हुए थे। तभी अचानक बालिका जाग गई।और रास्ता भटक कर पास के बने तालाब में जा गिरी। परिजन ने वापस आकर वाहन में बालिका अन्नू 9 वर्ष को देखा तो बालिका गायब मिली। बालिका के गायब होने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने चारों तरफ बालिका को खोजा तो पास के बने तालाब में बालिका डूबी हुई अवस्था में मिली। सूचना पाकर महाराज मुकेश ने तालाब में बिना कुछ सोचे समझे छलांग लगा कर बालिका को बाहर निकाला। आनन-फानन में बालिका को तुरंत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विराटनगर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। बालिका का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी तालाब में कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने तालाब पर जाल गिराने के लिए कई बार नगरपालिका को सूचित किया था। लेकिन नगरपालिका की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा घटित हो गया।
इनका कहना है
महाराज किशनदास जी का कहना है कि विगत कई माहो से नगर पालिका के द्वारा लगाई गई हाई मास्क लाइट खराब पड़ी है।जिसके कारण यह हादसा हो गया। महाराज का कहना है कि विगत कई बार नगरपालिका को इस हाई मास्क लाइट को ठीक करने को लेकर अवगत करवा दिया। लेकिन जिम्मेदार व्यक्ति चुप्पी साधे हुए हैं जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है,महाराज ने बताया कि अगर हाई मास्क लाइट जली होती तो इस प्रकार का हादसा नहीं होता।