हर्षोउल्लास के साथ मनाया भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव

Apr 22, 2023 - 15:55
 0
हर्षोउल्लास के साथ मनाया भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव


शोभायात्रा में भगवान परशुराम जी की सजीव झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र
फुलेरा (राजकुमार देवाल) कस्बे में शनिवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर ब्राह्मण समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकालकर जन्मोत्सव मनाया गया । शोभायात्रा की पूजा अर्चना कर खांडल भवन नरेना रोड़ फुलेरा से प्रारंभ कर  प्रमुख मार्गो से भ्रमण किया गया । जहा जगह जगह सोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत भी शोभायात्रा में पहुंचे जहां उन्होंने भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना के साथ शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर  स्वागत किया। इस दौरान विप्र समाज की ओर से दीनदयाल कुमावत का माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। वही शोभायात्रा में समाजसेवियों के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी के साथ-साथ अल्पाहार आइसक्रीम की व्यवस्था की गई। तथा शोभायात्रा में भगवान परशुराम की सजीव झांकियां सजाई  गई जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में आपसी सौहार्द देखने को मिला जहां सर्व समाज ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया |इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के पुरुष, महिलाए, बच्चे व युवा शामिल हुए ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।