चौमूं में धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर ठेले वालों की रोजी पर मार, जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर जनता नाराज

Oct 25, 2024 - 22:52
 0

चौमूं, 25 अक्टूबर। दीपावली के मौके पर चौमूं शहर के मुख्य स्टैंड पर एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके कारण ठेले और थड़ी वालों को अपनी जगह खाली करने पर मजबूर कर दिया गया है। दो दिनों तक ठेले हटाए जाने के कारण इन गरीब दुकानदारों की रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा। चौमूं के स्थानीय ठेले वाले सुबह से शाम तक मेहनत कर केवल 400-500 रुपए कमाते हैं, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण होता है। अब इस कार्यक्रम के चलते दो दिनों तक उनके धंधे पर रोक लगने से उनकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ेगा।

चौमूं की जनता इस फैसले पर नाराजगी जता रही है और सवाल कर रही है कि धार्मिक कार्यक्रम के लिए कोई और जगह क्यों नहीं चुनी गई। कार्यक्रम की आड़ में गरीब ठेले वालों की आजीविका पर चोट करना कहां तक उचित है? स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन जरूर हो, लेकिन इसके लिए ऐसी जगहों का चयन किया जाए जहां गरीबों के व्यवसाय पर प्रभाव न पड़े।

जनप्रतिनिधियों की इस मामले में चुप्पी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। चौमूं की जनता पूछ रही है कि इस मुद्दे पर आखिर क्यों जनप्रतिनिधि खामोश हैं और गरीबों की मदद के लिए सामने क्यों नहीं आ रहे। दीपावली जैसे त्यौहार के समय इस प्रकार की समस्याओं का हल निकालना चाहिए ताकि सभी लोग त्योहार का आनंद उठा सकें और किसी की आजीविका प्रभावित न हो।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।