नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग बिज कोर्स में प्रतिभागियों को दिए दिशा-निर्देश

Mar 31, 2023 - 15:34
 0
नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग बिज कोर्स में प्रतिभागियों को दिए दिशा-निर्देश


चूरू। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान  में चल रहे नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग बिज कोर्स के 11वें दिन प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्राचार्य गोविन्द सिंह राठौड़ ने  प्रतिभागियों को बताया कि बच्चों को अंग्रेजी बोलने के लिए प्रोत्साहित करें तथा इसके लिए कक्षा में वातावरण निर्माण करें। उन्होंने बेहतर नागरिकों के निर्माण की आवश्यकता और शिक्षण गतिविधियों के द्वारा इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए किये जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की। प्राचार्य राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार बच्चों को सर्वांगिण विकास करने के लिए ऐसी योजनाओं पर जोर दे रही है। ताकि बच्चों को भविष्य बन सकें। इस अवसर पर दक्ष संदर्भ व्यक्ति  गिरीशचन्द्र स्वामी, ओमप्रकाश बारूपाल, डॉ.सत्यनारायण स्वामी व श्यामसुन्दर कौशिक आदि ने इस प्रशिक्षण सत्र को बेहतर और रूचिकर बनाने पर जोर दिया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।