बन्द मकान का ताला तोडक़र सोने चांदी के जेवरात चोरी, राजगढ थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

सादुलपुर,। कस्बा राजगढ के वार्ड 11 में एक बन्द मकान का ताला तोडक़र सोने चाँदी के जेवरात व मोबाईल चोरी कर ले जाने के आरोप का मामला अज्ञात के खिलाफ राजगढ थाने में दर्ज करवाया गया है। राजगढ थाने में दर्ज प्रकरण के अनुसार मोहम्मद लतीफ पुत्र मोहम्मद शरीफ व्यापारी मुस्लमान उम्र 36 साल निवासी वार्ड नम्बर 11 आथूणा मौहल्ला कस्बा राजगढ पुलिस थाना राजगढ जिला चूरू ने इस आरोप का मामला दर्ज करवाया है कि 27 अप्रेल 2023 को उसकी भाभी फरमाना पत्नी मोहम्मद बिलाल समय करीबन सांय 3 बजे अपनी पीहर सरदारशहर मकान के ताला लगाकर चली गई थी। तथा 28 अप्रेल 2023 को वह एव उसके घरवाले ने अपने भाई के मकान को संभालने पर समय करीबन सुबह 6 बजे गये तो मकान के मैन गेट का ताला टूटा हुआ था, अन्दर कमरे का ताला टूटा हुआ था, सामान बिखरा हुआ था, आलमारी खुल्ली पड़ी थी। आरोप है कि एक बाली अठना भर की सोने की एक, चैन बाहर आना भर की सोने की एक, सोने का नाक का कांटा एक, दर भर की चाँदी की पाजेब एक, मोबाईल फोन सैमसंग का आदि सामान नहीं मिला, कोई अज्ञात व्यक्ति उसके भाई के मकान का घर का ताला तोडक़र उक्त सामान चोरी कर ले गया। राजगढ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।