अध्यक्ष बनने पर गाजी का किया स्वागत

सुजानगढ़ (नि.सं.)। राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ्स के सुजानगढ़ तहसील अध्यक्ष बनने पर पार्षद एडवोकेट सलीम खान गाजी का नूर नगर में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सलीम खान गाजी ने कहा कि मैं संगठन की मजबूती के लिए कार्य करूंगा। कार्यक्रम में नूर नगर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आरिफ खान, हाजी बाबू मूला, कारी अकबर साब, हाफिज अकरम, बाबूलाल, समी निवारिया, सादिक, रफीक टाक, सलीम टाक, इस्माईल जी, आमीन, आसिफ टाक, जावेद राव सहित नेक लोगों ने अध्यक्ष का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।