गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण दिए दिशा निर्देश

Apr 8, 2023 - 16:12
 0
गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण दिए दिशा निर्देश

सरदारशहर। उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार गठित दल के द्वारा डॉ अजय कुमार चौहान व निरंजन कुमार भार्गव नायब तहसीलदार भानीपुरा द्वारा सावर, जैतासर व दल्लुसर में स्थित गौशलाओ का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पशुओं की गणना का कार्य मोतीलाल व विक्रम  पशुधन सहायको ने किया। डॉ चौहान ने गौशालाओं के आवश्यक अभिलेख जांच की। नायब तहसीलदार ने गौशालाओं में पशुओं हेतु चारा, पानी, छाया व साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं की जांच करके आवश्यक निर्देश दिए। ख्यालीराम सांडेला ने प्रपत्र 5 की जांच की व आवश्यक निर्देश दिए। मोतीलाल प्रभारी जेतासर ने पशुओं में टीकाकरण के बारे में जानकारी दी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।