32 माह से चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था नगरपालिका कार्यालय, विभाग ने काटा कनेक्शन

बिजली कटने से जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन, राशनकार्ड, जनाधार वेरिफिकेशन के काम अटके
विराटनगर। कस्बे में स्थित नगरपालिका कार्यालय में विगत 32 महीनों से चोरी की बिजली से आवश्यक कार्य संपन्न की जा रहे थे। जब विद्युत निगम के लोगों के नींद खुली तो मंगलवार को नगरपालिका का कनेक्शन काट दिया। बता दे नए बोर्ड के गठन के बाद नगरपालिका पुराने तहसील भवन में संचालित हो रही है। नगरपालिका शासन ने भवन का संचालन तो कर लिया, लेकिन बिजली का कनेक्शन जोड़ने की दिशा में कार्य तक शुरू नहीं किया। जिससे पिछले 32 माह से नगरपालिका कार्यालय चोरी को बिजली से चमन हो रहा है। आखिरकार बिजली निगम की भी जब आंख खुली तो नगरपालिका का बिजली का कनेक्शन काट दिया। जिससे सरकारी कार्यालय में जन्म-मृत्यु विवाह आदि के पंजीयन कार्य अटक गए है। जबकि विभागीय सूचनाओं का आदान प्रदान नहीं हो रहा है।जानकारी के अनुसार दिसंबर 2020 में नगरपालिका के नए बोर्ड का गठन हुआ था। गठन से पहले पालिका पुराने भवन में संचालित हो रही थी। जिला कलेक्टर को स्वीकृति के बाद पुराने तहसील भवन में संचालित होने लग गई। यहां 10 दिसंबर 2020 को नए बोर्ड के गठन के साथ ही कामकाज शुरू हो गए। पुराने तहसील भवन के बिजली कनेक्शन से ही कार्यालय को रोशन करने लग गए। करीब 32 माह का समय गुजर जाने के बाद बिजली निगम को याद आया कि नगरपालिका कार्यालय चोरी की बिजली से चमन हो रहा है। जिससे निगम की टीम ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई की।