किसान जागरूकता संगोष्ठी सम्पन्न, 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का किया गठन

- सरसों के भाव और सरकारी कांटे लगाने,किसानों के अपमान के विरोध सहित विभिन्न मांगों को लेकर 12 मार्च से गांव गांव जनसंपर्क करेंगे शुरू
सवाई माधोपुर । कृषि विभाग फूल उत्कृष्टता केंद्र के सभा हॉल में किसानों की जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किसान मजदूर संघर्ष मंच (भूप्रेमी) परिवार की ओर से किया गया जिसमें सरसों,गेहूं आदि जींस के वाजिब दाम देने,तुरन्त सरकारी कांटे पर खरीद शुरू करने,एमएसपी की गारंटी देने,इआरसीपी नहर परियोजना लागू करने,जिले में अमरुद प्रोसेसिंग यूनिट लगाने,बीमा योजनाओं में सुधार करने एवं सरकार द्वारा किसान हित की योजनाओं की जानकारी देने और किसानों को अपने हक अधिकार के प्रति जागरूक रहने आदि विषयों पर चर्चा की । मंडियों में जीन्स के कम भावों सहित सभी किसानी मुद्दों पर 12 मार्च से गांव गांव जागृति अभियान चलाने का निर्णय किया । संगठन की 21 जनों की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें गजानंद पटेल,अब्दुल हामिद, रामलाल पटेल,अबसार अहमद,शंकर लाल,हनुमान प्रसाद,मुकेश भूप्रेमी,बत्तीलाल,भवानी प्रसाद,मुकेश तेहरिया एडवोकेट,रामसहाय,नरोत्तम चौधरी,रतनलाल,प्यारेलाल,मुकेश बोरीफ,हेमराज रावल, रामदयाल ,हिम्मत सिंह राजावत,प्रेमराज मीणा शामिल हुए । संगोष्ठी के माध्यम से मंच ने सरकार से मांग की है कि तुरंत सरसों के वाजिब दाम दिलवाएं जाये । सरकारी कांटा लगाया जाए । वही एमएसपी की गारंटी और ईआरसीपी योजना को लागू करने पर गंभीरता से निर्णय किया जाए ।