ऑनलाइन साइबर ठगी गिरोह पर कार्रवाई, एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

सवाई माधोपुर, 7 मार्च। जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, थाना कुण्डेरा में दर्ज साइबर ठगी के एक मामले में दो माह से फरार चल रहे आरोपी लक्ष्मीकांत मीना, उसके पिता मेमराज उर्फ गिला और पत्नी रामघणी को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के माध्यम से लोगों को लुभाकर करीब 1 करोड़ 79 लाख 63 हजार 875 रुपयेकी ठगी की थी।
इससे पहले, 9 जनवरी को पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे और साइबर ठगी में लिप्त गिरोह के तीन अन्य सदस्यों - धर्मेश उर्फ गोलू, विक्रम और गौरव को गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद जांच में लक्ष्मीकांत और उसके परिजनों की संलिप्तता सामने आई थी।
7 मार्च को मुखबिर की सूचना पर मानटाउन पुलिस टीम ने चकेरी गांव में दबिश देकर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीकांत और मेमराज पिता-पुत्र हैं, जबकि रामघणी लक्ष्मीकांत की पत्नी है।
पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।