जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के दिए निर्देश

जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर, 7 अप्रैल। जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में आबकारी, खनिज, परिवहन, वाणिज्यिक कर, स्टाम्प एवं पंजीयन विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने आवंटित लक्ष्यों के मुकाबले अर्जित राजस्व और बकाया वसूली की समीक्षा की।

कलक्टर ने खनिज विभाग को पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने और बकाया वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को वाहनों की समय पर ऑडिट, ओवरलोडिंग की जांच, बिना नंबर वाले वाहनों पर कार्रवाई, डिफॉल्टर वाहनों को नोटिस जारी करने और टैक्स न भरने वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित करने के निर्देश दिए गए।

आबकारी विभाग को अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ पुलिस और राजस्व विभाग के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाने को कहा गया। वाणिज्यिक कर विभाग को आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति, दैनिक रिपोर्टिंग, रोड चेकिंग, जीएसटी शिकायतों की जांच, गोदामों की जांच और अवैध फर्मों, होटलों, मोटलों आदि पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

उपपंजीयकों को जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर पट्टा हस्तांतरण और रजिस्ट्रियों को प्रोत्साहित करने, अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खोलकर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।